शामली, नवम्बर 30 -- गांव कुड़ाना में प्राचीन सामूहिक देवस्थलों में तोड़फोड़ से ग्रामीणों में रोष फैल गया। वहीं गांव में दो पक्षों में तनाव बन गया। ग्रामीणों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के दरोगा ने देव स्थलों को तोड़ा है। इस संबंध में शामली पुलिस को तहरीर दी गई है।तहरीर में 35 घरों के सामूहिक देव स्थल को तोड़ने का आरोप लगाया गया है। कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ाना निवासी राजीव कुमार, अरविंद, प्रमोद कुमार,, विपिन कुमार, रमन, विपिन कुमार, अमरपाल, जयवीर आदि ने रविवार सुबह शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी कि गांव में करीब 35 घरों के सामूहिक देव स्थल है, जो लगभग 100 साल पुराने हैं। देव स्थल के चबूतरे में पुरानी ईंट लखोरी छोटे वाली लगी है, जो देव स्थल के प्राचीन होने का सबूत है। ग्रामीणों का आरो...