आदित्यपुर, सितम्बर 21 -- चांडिल, संवाददाता। आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं ओड़िशा में घोषित अनिश्चितकालीन रेल टेका-डहर छेका आंदोलन के तहत शनिवार को कुड़मी समाज के लोगों ने रांची रेल मंडल के चांडिल-मूरी रेलखंड स्थित कुकड़ू प्रखंड के हेसालौंग स्टेशन के पास रेल रोको आंदोलन किया गया। इस दौरान आजसू पार्टी और जेएलकेएम के काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में कुड़मी समाज के लोग हेसालौंग के पास रेल ट्रैक पर उतर गए और बड़काकाना-टाटा पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया। इससे रेल परिचालन बाधित हुआ और कई ट्रेनें निर्धारित समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच सकी। समाज के लोगों ने हेसालौंग के पास रेलवे ट्रैक को सुबह 7 बजे से लेकर शाम करीब 6 बजे तक करीब 11 घंटे तक जाम कर दिया। प्रभारी एसडीओ गिरिजा ...