चक्रधरपुर, जनवरी 16 -- चक्रधरपुर। कुड़मी समुदाय ने गुरुवार को पूस परब के बाद नेग नेगाचारी के साथ आखान यात्रा धूमधाम के साथ मनाया गया। जिले के चक्रधरपुर, सोनुवा, मनोहरपुर, बंदगांव के अलाबे खरसावां प्रखंड क्षेत्र के कुड़मी बहुल गांवों में आखान यात्रा का दिन विभिन्न प्रकार का नेग नेगाचारी से बीत गया। सुबह मे चिड़ी दाग का नेग किया गया। छोटे छोटे बच्चो के अलावा गाय के बछड़े को भी चिड़ी दाग दिया गया। मान्यता है की चिड़ी दाग लेने से पेट दर्द होता नही है। इसके बाद हारपुना का नेग दस्तूर का नए साल में कृषि कार्य का शुभारंभ किया। इतना ही नहीं गांवों में बहुत सारे लोग विधि विधान के साथ ठाकरान भी लाया। इस क्रम में रास्ते में हरि बोल का नारा लगाया। बताया जाता है कि जो लोग पिछले अगहन मास में ठाकुरान नही ला पाया था, वैसे लोग आज अखान यात्रा के दिन ठाकरान लाया। ...