जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- जमशेदपुर। कुड़मी को आदिवासी का दर्जा देने की मांग पर लाइन जाम करने वालों साढे 23 घंटे बाद सुरक्षा जवानों ने खदेड़ दिया और हावड़ा मुंबई मार्ग में टाटानगर से राउरकेला के बीच ट्रेन परिचालन शुरू हो गई। बताया जाता है कि लाइन से लोगों को सुबह 6.50 बजे हटाने के बाद ट्रैक जांच 7:25 बजे संपन्न हुई और 7.40 बजे पहली मालगाड़ी रवाना हुई है। इधर, गालूडीह से जाम हटाने के बाद भी रात भर सिर्फ मालगाड़ियां चली क्योंकि यात्री ट्रेनों को पहले ही रद्द कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...