बोकारो, सितम्बर 24 -- कुड़मी समाज को एसटी सूची में शामिल करने की मांग का आदिवासी समाज की ओर से विरोध किया गया है। मंगलवार को आदिवासी विकास मंच बोकारो व आतु सुसार समिति जरीडीह के संयुक्त तत्वाधान में आदिवासी समाज ने जैना बस्ती से जुलुस निकालकर जैनामोड़ बाबा तिलका मांझी चौक में गिरिडीह संसद चन्द्र प्रकाश चौधरी, डुमरी विधायक जयराम महतो, मांडु विधायक विदेशी महतो का पुतला फूंका। जिसके बाद सभा में तब्दील कर आदिवासी नेताओ ने अपने- अपने संबोधन कर विरोध जताया। आदिवासी विकास मंच बोकारो के अध्यक्ष अमीत सोरेन ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत जनता के बहुमुल्य मत लेकर जनप्रतिनिधि बनते है। विस व लोस में जाति धर्म से उपर उठकर काम करने का प्रतिज्ञा लेते है। लेकिन बाद वैसे कथित जनप्रतिनिधि अपना धर्म व समाज एवं जाति को बचाने एवं संरक्षण के लिए नेतृत्व क...