सराईकेला, दिसम्बर 29 -- सरायकेला, संवाददाता । कुड़मी समाज द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नुवागांव पंचायत के अंतर्गत कालागुजु में किया गया। इसमें कुल टीम 24 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें भदरुडीह टीम चैंपियन बनी। प्रथम पुरस्कार भदरुडीह को 9 हजार रुपये एवं खस्सी, द्वतीय पुरस्कार टांगरानी को खस्सी व 7 हजार रुपये, तृतीय धानचटनी को खस्सी एवं 4 हजार रुपये, चौथा लाइट क्लब सिंदरी को खस्सी व 3 हजार रुपये, पांचवा खोरकाबाद को खस्सी व 3 हजार रुपये, छठा बडालुपुंग को खस्सी व 3 हजार रुपये दिये गये। मुख्य अतिथि छोटादावना पंचायत के पूर्व उपमुखिया राजाराम महतो थे। मौके पर उपस्थित समाज के गुरुपद महतो, आनंद महतो, संजय महतो, राजेश महतो, शरद महतो, मदन महतो, दुबराज महतो समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...