चक्रधरपुर, सितम्बर 22 -- चक्रधरपुर, संवाददाता कुड़मी समाज के लोगों को एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर 20 सितंबर से कुड़मी समाज के द्वारा शुरु किया गए गए आंदोलन का असर ट्रेनों के परिचालन पर रविवार को दिखाई दिया। रविवार को दर्जनों ट्रेनें रद्द रही। हालांकि पश्चिम सिंहभूम के सोनुवा में 20 सितंबर को शाम साढ़े पांच बजे तक किए गए आंदोलन खत्म होने के बाद से चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया, लेकिन कुछ ट्रेनें रविवार को भी प्रभावित हुई। ये ट्रेनें रही रद्द : ट्रेन नंबर 68016 टाटा खड़गपुर मेमू पैसेंजर, इतवारी टाटा चक्रधरपुर टाटानगर मेमू, टाटा गुवा टाटा मेमू, टाटा बरकाखाना मेमू, बीरमित्रपुर-राउरकेला बीरमित्रपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 58028 टाटा खड़गपुर, टाटा चाईबासा टाटा मेमू, राउरकेला हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटा...