आदित्यपुर, अक्टूबर 7 -- गम्हरिया, संवाददाता। गम्हरिया प्रखंड की रापचा व बुरूडीह पंचायत के संथाल तथा भूमिज समाज के लोगों की बैठक लेदमाडीह में माझी बाबा देव मार्डी की अध्यक्षता में हुई। इसमें कुड़मी समाज के एसटी में शामिल कराने को लेकर जारी आंदोलन का विरोध किया गया। साथ ही कुड़मी समाज को किसी भी कीमत पर एसटी में शामिल नहीं होने देने की घोषणा की गयी। बैठक में 13 अक्टूबर को गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय पर आहूत धरना-प्रदर्शन में अपने पारंपारिक हथियार व वेशभूषा में शामिल होने का निर्णय लिया गया। बैठक में लक्ष्मण सरदार, गदाधर सरदार, सूरजमनी टुडू, सरस्वती सिंह, सिंटू देवी, सेफाली सिंह सरदार, सोनामनी मार्डी, अनिता सरदार, शशि सरदार, नारायण माझी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। भूमिज समाज ने किया विरोध भूमिज समाज के सदस्यों की बैठक प्रदेश पदाधिक...