रांची, अक्टूबर 13 -- खूंटी, संवाददाता। कुड़मी, कुर्मी समुदाय को एसटी सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में मंगलवार को आदिवासी समन्वय समिति, खूंटी के तत्वावधान में खूंटी शहर में 33 जन जातियों द्वारा संविधानसम्मत, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके तहत शहर के कचहरी मैदान में जिलेभर से आये आदिवासी समुदाय के लोगों का जुटान कचहरी मैदान में होगा। जहां चन्द्र प्रभात मुंडा की अध्यक्षता में सभा का आयोजन होगा। समिति के संरक्षक मार्शल बारला ने बताया कि कार्यक्रम के तहत दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक कचहरी मैदान में सभा आयोजित होगी। इसके बाद 2 बजे से कचहरी मैदान से जुलूस निकलेगा, जो कचहरी मैदान से प्रारंभ होकर बाजारटांड़, भगत सिंह चौक, सुभाष चन्द्र बोस चौक, डाक बंगला रोड, भगत सिंह चौक होते हुए पुनः कचहरी मैदान में पहुंचकर समाप्त होगा। संरक्षक ...