जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- चक्रधरपुर मंडल में लाइन जाम करने के आरोपियों को आरपीएफ नोटिस जारी कर थाना बुलाएगी। जो लोग नोटिस पर नहीं आएंगे, उनके खिलाफ रेलवे कोर्ट से वारंट लेकर आरपीएफ सभी को गिरफ्तार करेगी। आरपीएफ सोनुवा, सीनी और गम्हरिया के पास लाइन जाम करने वालों की शिनाख्त में जुटी है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। लाइन जाम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश रेलवे बोर्ड और दक्षिण पूर्व जोन से आया है। सीनी आरपीएफ पोस्ट में तीन जगहों पर लाइन जाम करने वाले कुड़मी समाज के करीब 2000 लोगों (नामजद के अलावा अन्य महिला-पुरुष) के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा में तीन केस दर्ज किए गए हैं। मालूम हो कि शनिवार को कुड़मी समाज द्वारा आदिवासी का दर्जा देने की मांग पर 24 घंटे से अधिक समय तक लाइन जाम किया गया था, जिससे करीब 200 ट्रेनों का पर...