आदित्यपुर, सितम्बर 20 -- कुकडू।आदिवासी कुड़मी समाज ने शुक्रवार को कुकडू प्रखंड के हेसालौंग रेलवे स्टेशन में रेल ट्रैक जाम कर दिया। बड़ी संख्या में समाज के लोग ढोल-नगाड़ा बजाते हुए स्टेशन पहुंचे और रेल जाम आंदोलन शुरू कर दिया।आंदोलनकारियों ने हेसालौंग स्टेशन पर बरकाकाना -टाटा पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया, जिससे रेल परिचालन प्रभावित हुआ। आंदोलन के दौरान स्टेशन परिसर में भारी संख्या में लोग जुट गए।सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल स्थिति पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...