आदित्यपुर, सितम्बर 20 -- कांड्रा। कांड्रा रेलवे स्टेशन पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्टेशन परिसर और आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।मौके पर सीओ सह दंडाधिकारी प्रवीण कुमार भी मौजूद हैं और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। एहतियातन स्टेशन पर अग्निशामक वाहन भी तैनात किया गया है ताकि किसी अप्रिय घटना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।फिलहाल बंद समर्थक स्टेशन नहीं पहुंचे हैं, लेकिन प्रशासन अलर्ट मोड में है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...