जमशेदपुर, सितम्बर 20 -- जमशेदपुर। कुड़मी आंदोलन को लेकर सीनी में लाइन जाम के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने शुक्रवार को लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाने और लोकल ट्रेनों को रद्द करने का आदेश दिया ताकि मुंबई और बंगाल मार्ग के यात्रियों को दिक्कत नहीं हो। इससे 2 घंटे से चक्रधरपुर में खड़ी कुर्ला एक्सप्रेस और मनोहरपुर में खड़ी गीतांजलि एक्सप्रेस को टाटानगर के बजाय आद्रा मिदनापुर होकर खड़कपुर के रास्ते हावड़ा ले जाने का आदेश हुआ है। वहीं, टाटानगर से गुवा की दो जोड़ी और टाटा खड़गपुर की एक जोड़ी मेमू ट्रेन को रद्द करने का आदेश जारी हुआ है। दूसरी ओर, हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस को घाटशिला स्टेशन पर खड़ा किया गया है और टाटानगर स्टेशन पर आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस लाइन से जाम हटाने का इंतजार कर रही है। बताया जाता है कि लाइन...