मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। झारखंड में कुड़मी आंदोलन से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। मुजफ्फरपुर रविवार को आने वाली 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का रेलवे ने रूट को बदल दिया है। यह ट्रेन अपने नियमित रूट की बजाय बिलासपुर, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज होकर गोरखपुर जाएगी। शनिवार को सम्बलपुर से खुली मौर्य एक्सप्रेस का रूट झारसुगुड़ा से गोरखपुर के बीच बदला गया। इससे नियमित रूट के स्टेशनों के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, शनिवार को गोरखपुर से खुली 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रूट से ही कराया जा रहा है। मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन करीब आधा घंटा विलंब से पहुंची और अपने नियमित ठहराव के बाद समस्तीपुर के लिए रवाना हो गयी। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर से धनबाद रूट पर जाने व...