मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। झारखंड में कुड़मी आंदोलन से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंचने वाली 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का रूट बदलकर परिचालन किया गया। यह ट्रेन बिलासपुर, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज के रास्ते गोरखपुर के लिए सम्बलपुर से खुली। रविवार को सम्बलपुर से खुली मौर्य एक्सप्रेस का रूट झारसुगुड़ा से गोरखपुर के बीच कैंसिल रही। इससे नियमित रूट के स्टेशनों के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर से धनबाद रूट पर जाने वाली यह एकलौती ट्रेन है। साथ ही मुजफ्फरपुर से बड़ी संख्या में लोग गोरखपुर भी जाते हैं। यह ट्रेन सोमवार की सुबह मुजफ्फरपुर पहुंचती, जो अब नहीं आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...