प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 29 -- कोहरे के कहर में रेल, बस और फ्लाइट सेवा पर असर रविवारऔर सोमवार को भी जारी रहा। ट्रेनों की लेटलतीफी का अंदाजा इसी से लगा कि वाराणसी-नई दिल्ली वाया कानपुर वंदेभारत शनिवार के बजाय रविवार को नई दिल्ली 18 घंटे विलंब से पहुंची। वहीं, रोडवेज बसों और फ्लाइटों पर भी असर रहा। ट्रेनों के लेट होने के चलते 1874 ने टिकट लौटाए तो 63 को कनेक्टिंग रिजर्वेशन की वजह से दूसरी ट्रेनों में सफर की छूट दी गई। सोमवार को वाराणसी से दिल्ली जाने वाली वंदेभारत को रिशेड्यूल किया गया है। ये ट्रेन सुबह 6 बजे की बजाय शाम 4 बजे वाराणसी से चलेगी। इसके अलावा श्रमशक्ति एक्सप्रेस लगभग साढ़े 10 घंटे की देरी से चलते हुए शाम के 5.22 बजे कानपुर पहुंचेगी। मगध एक्सप्रेस 9 घंटे, सियालद राजधानी साढ़े 16 घंटे, वाराणसी वंदे भारत (22436) 3.50 घंटे, स्वतंत...