लातेहार, नवम्बर 20 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड का मौसम गुरुवार को बदला-बदला सा नजर आया। सुबह में कुहासे ने प्रखंड मुख्यालय के आसमान को ढ़क लिया। अचानक छाए इन कुहासों ने लोगों को हैरान किया। कुहासे में गली, रास्ते और मकान सभी नजरों से ओझल हो गए। कुहासे से सुबह नौ बजे तक सड़क में आवागमन बाधित रही। कुहासे दिन के 1 बजते-बजते शीत लहर और ठंडी हवा में बइल गई । शीतलहर चलने से परेशानी बढ़ी, खुले आसमान में रहना मुश्किल हो गया। इस शीत लहर में सबसे अधिक स्कूल के छोटे बच्चे प्रभावित हो रहे है। वहीं किसान केश्वर प्रसाद के अनुसार मौसम में लगातार परिवर्तन, आसमान में धुंध, बादल और कोहरा आलू के लिए नुकसानदायक है। अगर आलू में झुलसा रोग फैल जाता है तो किसानों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...