मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- मधुबन। एक दिन गुनगुनी धूप निकलने के बाद शुक्रवार को मधुबन का इलाका पुनः कोल्ड डे व कुहासे के प्रकोप में आ गया है। छह दिनों की शीतलहर झेलने के बाद गुरुवार को गुनगुनी धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी। उसके बाद शुक्रवार को फिर से कुहासे के साथ शीतलहर की चपेट में मधुबन आ गया है। सुबह में कुहासे का प्रकोप ज्यादा रहा। दिन चढ़ने के बाद कुहासा कुछ कम हो गया। सूर्य भगवान का दर्शन दुर्लभ रहा। शीतलहर की चपेट में आने से ठंड से जूझते हुए लोग दैनिक कार्यों का निपटारा कर रहे हैं। सिसक रही पछिया हवा ठंड को बढ़ाने में मददगार साबित हुई। सरकारी स्तर पर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं है। मधुबन के किसी भी जगह पर सार्वजनिक तौर पर अलाव की व्यवस्था नहीं है। लोग अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था कर ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं...