कोडरमा, दिसम्बर 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता जिले में अगले 24 घंटे में सुबह के समय कुहासा छाने के साथ शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम में इस बदलाव से आगामी 10 दिन तक वातावरण में कनकनी बनी रहेगी। शीतलहर का प्रभाव पांच से लेकर सात दिसंबर तक रह सकता है। सात दिसंबर के बाद आसमान में हल्के बादल छाएंगे। बादलों के छाए रहने से मौसम में उतार-चढ़ाव होगा। लेकिन इसके दो-तीन दिन बाद बादल छंटने के साथ सर्द हवा की रफ्तार कनकनी और ठंड को बढ़ा देगी। पांच-छह दिसंबर को विभिन्न हिस्सों में सुबह के दौरान कुहासा बढ़ने से दृश्यता में कमी आने की संभावना है। अगले चार दिन में न्यूनतम पारा तीन से चार डिग्री तक गिरेगा मौसम विभाग के अनुसार, कोडरमा जिले में अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की और गिरावट आ सकती है। लेकिन सात से लेकर न...