हाजीपुर, फरवरी 2 -- महुआ। घना कुहासे के कारण दो बाइको के बीच हुई आमने-सामने टक्कर में दो परीक्षार्थी समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना शनिवार की सुबह महुआ बच्चन शर्मा चौक से प्रेमराज जाने वाली सड़क पर पकड़ी के पास घटी। मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार दो परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए प्रेमराज जा रहे थे। इस बीच उक्त जगह पर सामने से आ रही बाइक में टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों परीक्षार्थी समेत तीन सवार घायल हुए। हालांकि गाड़ी की गति धीमी होने के कारण उन्हें सिर्फ चोटें आई। जिन्हें उपचार कराकर साथी केंद्र पर ले गए। दिन में धूप की गर्मी और पछुआ से रात में बढ़ी कनकनी महुआ। दिन में धूप खिलने से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है और स्वेटर की जरूरत नहीं पड़ रही है। वही पछुआ हवा चलने के कारण रात में कनकनी भी बढ़ जा रही है। शनिवार को यहां लोग...