गंगापार, दिसम्बर 14 -- शनिवार की देर रात से वायुमंडल में छाया घना कुहासा, रविवार को दिन भर बना रहा। दोपहर एक बजे के लगभग आसमान से कुछ देर के लिए सूर्य की चमक दिखाई पड़ी, लेकिन घंटे भर के बाद घने कुहरे ने सूर्य की रोशनी में बांधा डाल दी। रविवार को सुबह छ बजे से दस बजे तक घने कुहरे ने वाहनों की चाल रोक दी थी। सड़कों पर चलने वाले वाहन लाइट जलाकर धीमी गति से चल रहे थे, स्थानीय प्रशासन की ओर से अलाव का इंतजाम न होने से रोज कमाने खाने वाले श्रमिक विभिन्न बाजारों में सड़क पर फैले कूड़े कचडे़ व पालीथिन की पन्निया जलाकर ठंड भगा रहे है। मिर्जापुर प्रयागराज मुख्य मार्ग पर स्थित मेजारोड बाजार में अलाव की व्यवस्था न होने से विभिन्न स्थानों से आवागमन करने वाली सरकारी व प्राइवेट वाहन से जब भी यात्री उतरते वह ठंड से बचने के लिए चाय नास्ते की दुकान पर जल रही ...