बस्ती, अक्टूबर 25 -- गायघाट (बस्ती) , हिन्दुस्तान संवाद।जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के कुसौरा बाजार में अज्ञात कारणो से दुल्हा घर में शुक्रवार की रात आग लग गई। भीषण आग से पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची। लेकिन आग पर कंट्रोल न मिलता देख देखते चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। आग में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुसौरा बाजार स्थित अमन जनरल स्टोर एंड दुल्हा घर के प्रथम तल में शुक्रवार अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते पूरी दुकान धू-धू करके जलने लगी। ऊपर काम कर रहे कर्मचारियों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। थोड़ी देर में फा...