समस्तीपुर, दिसम्बर 3 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के कुसैया पंचायत अंतर्गत चकनूर-चक मल्किी गांव के वार्ड संख्या 5 में चोरों ने 25 केवी के ट्रांसफार्मर की क्वॉइल चोरी कर ली। इस घटना से नॉर्थ बिहार पावर ड्ट्रिरीब्यूशन कंपनी को लगभग 69 हजार 500 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। घटना की जानकारी मानव बल ओम प्रकाश महतो ने तुरंत जेई को दी। सूचना मिलते ही वद्यिुत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता रवि कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांचोपरांत उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ वारिसनगर थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। उधर थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और चोरों की पहचान के लिए पुलिस तकनीकी एवं अन्य सभी पहलुओं पर काम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...