पीलीभीत, जनवरी 30 -- मथुरा के कुसुम सरोवर की तरह ऐतिहासिक गौरीशंकर गेट को संवारने की मांग उठी है। संस्कृति विभाग से की गई मांग के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर पालिका के ईओ को पत्र जारी किया है। उम्मीद है कि जल्द कोई अहम निर्णय हो सकता है। सिविल लाइन साउथ निवासी अधिवक्ता शिवम कश्यप ने संस्कृति विभाग के अधिकारी को पत्र भेज कर शहर के ऐतिहासिक गौरी शंकर के गेट को कुसुम सरोवर गोवर्धन मथुरा के तर्ज पर विकसित करने की मांग का आग्रह पत्र दिया था। इसमें कहा गया था कि मथुरा गोवर्धन स्थित कुसुम सरोवर पुरातत्व विभाग उप्र की संरक्षित धरोहर है। जिसे संस्कृति विभाग द्वारा अत्यधिक लादटों से सजाया और संवारा गया है। इसी प्रकार शहर के गौरी शंकर मंदिर भी राज्य पुरातत्व विभाग की संरक्षित धरोहर है। इसमें स्थित विशाल गेट की शोभा देखते ही बनती है। यदि यहां पर भी सं...