धनबाद, जुलाई 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सरायढेला कुसुम विहार न्यू मुरली नगर शिव मंदिर के पास रहनेवाले सूरज कुमार गोस्वामी उर्फ सूरज भारती के घर शुक्रवार की दोपहर धनसार पुलिस ने कुर्की का इश्तेहार चिपकाया। सूरज के खिलाफ कोलकाता में कार्यरत एक युवती ने दुष्कर्म करने, सात-आठ लाख रुपए ठगने और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए धनसार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी की जांच हुई तो पुलिस ने मामला सही पाया। धनसार पुलिस ने पहले सूरज की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से गैर जमानतीय वारंट लिया। जब वह पुलिस के हाथ नहीं लगा तो पुलिस ने उसके खिलाफ इश्तेहार की कार्रवाई की। इश्तेहार का तामिला करने पहुंचे केस के आईओ संतोष कुमार महतो और सरायढेला थाना के एसआई सुमन कुमार ने आस-पड़ोस वालों से कहा कि यदि सूरज के घरवाले मिलें तो उन्हें बता दिया जाए कि यद...