गोड्डा, अगस्त 4 -- ललमटिया प्रतिनिधि। ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरनदी में डूबने से वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान महाटोला कुसुम घाटी गांव के 75 वर्षीय गुरु मरांडी के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरु मरांडी शौच के लिए घर से निकला हुआ था।जहा कुसुमधाटी गांव के पास सुंदर नदी में सौच के के बाद पानी लेने के दौरान वो डूब गए । आसपास के ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की तो पता चला की गुरु मरांडी नदी मे डुब गया है। ग्रामीणों के सहयोग से गुरु मरांडी के शव को पानी से बाहर निकाला गया।इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह को दी। ग्रामीणों की सूचना पर ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ धटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया। वहीं प...