सासाराम, मई 24 -- शिवसागर, एक संवाददाता। प्रखंड की उल्हो पंचायत अंतर्गत पहाड़ पर बसे गांवों कुसुम्हा व चपरी में शनिवार को सरकार आपके द्वार के तहत विकास शिविर आयोजित किया गया। बीडीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में आयोजित विशेष विकास शिविर में विकास कार्यों के लिए खाका तैयार किया गया। बताया जाता है कि डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत अनुसूचित जाति-जनजाति टोला विशेष विकास शिविर के तहत उल्हो पंचायत की कुसुम्हा और चपरी में अधिकारियों की टीम पहुंची। इस दौरान ई श्रम कार्ड,जन्म प्रमाणपत्र और दवा का वितरण किया गया। बीडीओ ने कहा कि कुसुम्हा में 400 फीट तक पीसीसी गली व नाली निर्माण किया जाएगा। इसके अलावे बीएसएनएल का टावर शुरू किया गया है। कहा कि कुसुम्हा व चपरी गांव जाने के लिए ताराचंडी के रास्ते 42 किलोमीटर का रास्ता तय किया गया। कहा कि यह इलाका काफ...