गुमला, नवम्बर 15 -- भरनो। एनएच-43 कुसुम्बाहा बाजार के पास शुक्रवार देर शाम स्कूटी सवार और सड़क पार कर रही महिला की जोरदार टक्कर में दोनों घायल हो गए। इस घटना में स्कूटी सवार 20 वर्षीय कार्तिक उरांव निवासी गौर टोली भरनो को चेहरे पर गंभीर चोट लगी,जबकि महिला बंधनी उरांव,लरंगों पूसो थाना क्षेत्र को भी चोट आई। जानकारी के अनुसार कार्तिक भरनो से सिसई की ओर जा रहा था, तभी महिला अपने पति व बेटी के साथ सड़क पार कर रही थी। दंपती अपनी बेटी को लेने गाढ़ाटोली से बाजार आए थे। सूचना पर भरनो पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद कार्तिक उरांव को रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...