हल्द्वानी, अक्टूबर 28 -- हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड पर स्थित कुसुमखेड़ा चौराहा एक साल में दोगुना चौड़ा तो हो गया, पर हालात पहले से बदतर हो चुके हैं। बिना ट्रैफिक लाइट यह स्पॉट जाम और दुर्घटनाओं का केंद्र बन चुका है। रूट डायवर्जन के लिए रोटरी न बन पाने से कुछ लोगों ने चौराहे के बीचों-बीच ही चारपहिया वाहन पार्क करने शुरू कर दिए हैं। ई-रिक्शा स्टैंड, दुकानों का अतिक्रमण और बरसात से पहले टूटी पड़ी सड़कों ने खतरा और बढ़ा दिया है। रोजाना 60 हजार के करीब वाहन यहां से गुजरते हैं। बेलगाम रफ्तार से बढ़े हादसे कुसमुखेड़ा चौराहे के आसपास सड़कें 24 मीटर तक चौड़ी कर दी गई हैं। इस कारण चौराहे पर वाहनों की रफ्तार बेकाबू है और हादसे आम बात हो चुके हैं। पीक आवर में सुबह 10, दोपहर 2 और शाम 6 बजे रोज लंबा जाम लगता है। 24 घंटे पुलिस पिकेट रहने के बाद भी वाहनों को निकालन...