हल्द्वानी, दिसम्बर 4 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम ने गुरुवार को कुसुमखेड़ा और वेलेजली लॉज से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान कुसुमखेड़ा में सड़क पर लगाई गई दुकान का सामान जब्त किया गया। वहीं वेलेजली लॉज में नजूल की भूमि पर हो रहे निर्माण को बंद कर निगम का बोर्ड लगाया गया। अतिक्रमण की जांच के लिए गुरुवार को नगर निगम की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान टीम को कुसुमखेड़ा में सड़क पर सजाई हुई दुकानें मिलीं। इस पर सामान जब्त कर आगे से अतिक्रमण मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। वहीं वेलेजली लॉज में नजूल की भूमि पर कब्जे की शिकायत पर टीम पहुंची। इस दौरान मौके पर मिली निर्माण सामग्री को जब्त कर निगम ने अपना बोर्ड लगा दिया है। इस दौरान वरिष्ठ सफाई निरीक्षक अमोल असवाल, सफाई निरीक्षक चतर सिंह सहित निगम के कार्मिक मौजूद रहे।

हिंदी ह...