हल्द्वानी, अप्रैल 26 -- हल्द्वानी। शहर में सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने अभियान को तेज कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने कुसुमखेड़ा स्थित हनुमान मंदिर तिराहे के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। जहां भी अतिक्रमण पाया जाएगा, उसे बिना किसी भेदभाव के हटाया जाएगा। इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम राहुल शाह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...