बोकारो, अक्टूबर 13 -- कुसुमकियारी आईटीआई में निकट भविष्य में एक सौ छात्रों को आवासीय रहकर आईटीआई करने के लिए छात्रावास का निर्माण जल्द होगा टेंडर प्रक्रिया में है। उक्त बातें विधायक उमाकांत रजक ने श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग झारखंड सरकार से स्वीकृत आईटीआई भवन मरम्मति कार्य के शिलान्यास समारोह में अपने संबोधन में कही। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र चंदनकियारी में किसान ,खेतीहर मजदूर का बेटा आईटीआई पास करके रेलवे ,सेल,ईसीएल,समेत अलग अलग क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में कुसुमकियारी पंचायत में राईस मील खुलेगा जिससे किसानों को लाभ होगा साथ ही अब धान धनबाद समेत अन्य जिले के राईस मील में नहीं भेजा जाएगा। विधायक ने कहा कि पिछले दस साल में विकास का पहिया थम गया था। क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान पाया गया कि ज...