प्रयागराज, जनवरी 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पूरामुफ्ती थानाक्षेत्र के कुसुआ गांव में तालाब में डूबने से एक युवक व तीन बच्चों की मौत हो गई। सभी बच्चे मंगलवार की शाम तालाब किनारे खेल रहे थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। बुधवार की सुबह चारों का शव तालाब में उतराया मिला। मृतकों में दो सगे भाई भी हैं। अपने-अपने बच्चों का शव देख परिजनों को कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा। सल्लाहपुर क्षेत्र के कुसुआ गांव का 19 वर्षीय करन, 10 वर्षीय प्रियांशु और दो सगे भाई 13 वर्षीय प्रतीक व 10 वर्षीय प्रिंस मंगलवार की शाम तालाब किनारे खेल रहे थे। हालांकि, देर रात तक सभी के वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की। इसके बावजूद उनका कुछ अता-पता नहीं चल सका। दूसरे दिन बुधवार की सुबह ग्रामीणों को तालाब में शव उतराय...