हजारीबाग, नवम्बर 18 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। वन विभाग द्वारा मंगलवार को प्रखंड के कुसुंभा पंचायत अंतर्गत बाबूडीह में गैर मजरूवा वन भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें बिजुल देवी पति रूपलाल दुसाध तथा पूनम देवी पति रोहित दुसाध के घर को वनकर्मियों ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के बाद वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के बाद पीड़ित गृहस्वामियों ने आरोप लगाया कि उक्त भूमि पर वे लोग बीते चार सालों से रहते आ रहे हैं। मंगलवार को बिना पूर्व सूचना के वनकर्मी जेसीबी लेकर पहुंचे और घर के एक तरफ की दीवार को ध्वस्त कर फरार हो गए। कहा कि कार्रवाई के समय बच्चों को छोड़कर सभी परिजन धान काटने के लिए खेत गए थे। जब खेत से लौटकर आए तो देखा कि घर ध्वस्त हो गया है। वहीं, बच्चे बिलख रहे थे। ठंड के मौसम में दोनों पीड़...