हजारीबाग, फरवरी 28 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड केकुसुंभा पंचायत में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जल नल योजना धूल फांक रही है। पंचायत में लगे करीब दो दर्जन से अधिक जलमीनार हवा में लटकी हुई है। जलमीनार के लिए न बोरिंग हुआ है और न हीं ग्रामीणों के घरों में पाइप पहुंचा है। मुखिया दुलारचंद पटेल ने कहा कि पंचायत के अलखरी, डुमरडीहा, चोराढ़ाब, काशीटांड, जमुआ और उखरबार के आदिवासी परिवार आज भी खेतों में बने डाड़ी, पोखर आदि का पानी पीने को मजबूर हैं। गर्मी के दस्तक देते हीं पेयजल की मुश्किलें बढ़ गई है। शादी विवाह में ग्रामीण पैसे खर्च कर दूसरे गांव से पानी लाने को विवश हैं। मुखिया ने कहा कि इसकी जानकारी डीसी को लिखित दिया गया है। इसके बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके पूर्व जल नल योजना के अधूरे कार्यों को पूर्ण करवाने हेतु पीएमओ को भी मेल किया ...