मैनपुरी, मई 14 -- सायफन के निकट कुसियारी रजवाह में खंदी लगने से टेल तक जाने वाला पानी कोसमा क्षेत्र के किसान के खेतों में पानी भर गया है। पानी के बहाव में उनका भूसा भी बह गया है। अधिशासी अभियंता से खंदी रुकवाकर रजवाह में पानी चलाने और चल रहे कार्य को पूर्ण कराने की मांग की। कोसमा सायफन के निकट सोमवार को कुसियारी रजवाह में 10 फुट चौड़ी खंदी लग गई। जिससे टेल तक जाने वाला पूरा पानी क्षेत्र के खेतो में भर गया। वहीं खेतों में रखा किसानों का भूसा बर्बाद हो चुका है। शिकायत के बाद भी विभाग ने अभी तक खंदी बंद नहीं की है। जिससे किसानों को सुचारू रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है। बार-बार खंदी लग जाने से मक्का, मूंग, उर्द, भिंडी, तरबूज आदि की फसल सूख रही हैं। किसान बृजेश, श्यामवीर, रोहन सिंह, रामू ने बताया कि तीन माह पूर्व रजवाह के साफ सफाई व सौंदर्यीक...