जहानाबाद, नवम्बर 27 -- करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुसरे गांव निवासी पिंकू शर्मा के धान के बोझा में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी, जिसके फलस्वरुप 80 हजार रुपए का धान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिंकू शर्मा के 6 बीघा में धान की फसल लगी हुई थी। फसल की कटनी कर एक जगह जमा कर दिया गया था। जिसे बाद में थ्रेसर के द्वारा दौनी करने की योजना थी। लेकिन इसी बीच अचानक बुधवार को रात्रि 9:00 बजे असामाजिक तत्वों ने धान के बोझा को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही किसान ने शोरगुल मचाया। शोरगुल सुनकर जुटे ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि धान का पूरा बोझा जलकर राख हो गया। किसान ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है। फोटो- 27 नवम्बर अरवल- 05 कैप्शन- करपी थाना के...