गोरखपुर, अक्टूबर 13 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता कुसम्हीं से कोपा (सिवान) के बीच प्रस्तावित 157.37 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन और सीतापुर सिटी से बहराइच 99 किमी नई वाई कनेक्शन के लिए रेलवे बोर्ड से फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी मिल गई है। बोर्ड ने दोनों प्रोजेक्ट के लिए 5.63 करोड़ रुपये का बजट भी जारी कर दिया है। बजट मिलते ही रेल प्रशासन ने सर्वे का काम शुरू करा दिया है। बाराबंकी से छपरा तक चौथी लाइन बिछाने के लिए विभिन्न रेल खंडों में सर्वे का काम चल रहा है। इसी क्रम में कुसम्हीं स्टेशन से देवरिया, भटनी, सिवान के रास्ते कोपा सम्हौता तक चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए अब फाइनल लोकेशन सर्वे होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने तीन करोड़ 15 लाख जारी किए हैं। चौथी रेल लाइन बिछने के बाद ट्रेनें सरपट दौडेंगी और मालगाड़ी के लिए अलग एक रेल लाइन मिल जाएगी। ट्...