प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रयागराज-प्रतापगढ़ रेलमार्ग पर पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल से लैस होते ही अब हाईवे पर इकलौती क्रॉसिंग पर इलेक्ट्रॉनिक फाटक लगाया जाएगा। लखनऊ रेल मंडल की ओर से इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है। प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर शहर के करीब कुसमी रेल क्रॉसिंग पर जल्द ही अलार्म युक्त इलेक्ट्रॉनिक फाटक लगेगा। लखनऊ रेल मंडल ने इसके लिए निविदा आमंत्रित की है। अब तक इस क्रॉसिंग का फाटक हैंडल किट की मदद से दो कर्मचारियों की मौजूद में बंद हो रहा है। अब इलेक्ट्रॉनिक फाटक लगने के बाद सिग्नल की टाइमिंग के अनुसार ही इलेक्ट्रानिक मोटर की मदद से अलार्म बजने के साथ बंद होगा। ट्रेन गुजरने के तुरंत बाद 10 सेकेंड में स्वंय से ऊपर हो जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक फाटक लगने के बाद चार के बजाए दो कर्मचारियों की तैनाती 2...