सहरसा, नवम्बर 4 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के कुसमी गांव स्थित पोखर में सोमवार की सुबह एक लगभग 14 वर्षीय बच्ची की शव तैरता हुआ मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों के मुताबिक दो दिनों से लापता बच्ची की पोखर में डूबने से मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस बलों के साथ थाना के एसआई आभा कुमारी ने परिजनों से आवश्यक पूछताछ करते हुए शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। घटना के संबंध में मृतिका के चचेरा दादा महेन्द्र मुखिया तथा परिजनों ने पुलिस को बताया कि सरबेला पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी अरूण मुखिया के लगभग 14 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी बीते शनिवार की शाम से लापता थी। जिसकी खोजबीन काफी की गई। रिश्त...