धनबाद, अक्टूबर 5 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। कुसमाटांड़ दुर्गामंदिर परिसर में रविवार को बासीविजयामेला के मौके पर झूमर कार्यक्रम हुआ। पुरूलिया कोटशिला से आयी गायिका ममता महतो, पुनम महतो व चंदनकियारी की गायिका रेवती महतो ने झूमर नृत्य गीत के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। गायिकाओं ने गीतों के माध्यम से झारखंड आंदोलन में बिनोद बाबु की भूमिका पर प्रकाश डाला। समाज में फैल रही दहेज प्रथा, शराबखोरी सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होने की अपील लोगों से की। कार्यक्रम में पहाड़पुर के ज्योतिष महतो व कुसमाटांड़ की जय मॉ दुर्गा टीम ने भी दलबल के साथ भाग लिया। विधायक चंद्रदेव महतो ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाइ दी। अध्यक्ष मथुराप्रसाद महतो, भोलानाथ महतो, गोपाल महतो, सुनील महतो, प्रेम महतो, खगेनचंद्र गोराइं, सुरेश रवानी, निताइ रवानी...