बेगुसराय, अप्रैल 26 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले को पीएम मित्र पार्क योजना अंतर्गत लाने के लिए डीएम ने उद्योग विभाग के सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में सदर प्रखंड अंतर्गत मौजा-कुसमहौत में 991 एकड़ रैयती भूमि को पीएम मित्र पार्क योजना के अंतर्गत लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गई है। बेगूसराय जिला बिहार का एक प्रमुख औद्योगिक शहर है। यहां पर आईओसीएल, एनटीपीसी, एचयूआरएल, सुधा डेयरी, पेप्सी आदि जैसी बड़ी औद्योगिक इकाई स्थापित है। औद्योगिक नगरी होने के कारण बेगूसराय जिला में वस्त्र उद्योग के विस्तार एवं विकास की प्रबल संभावना है। प्रस्तावित भूमि अगर पीएम पार्क योजना अंतर्गत आती है तो लाखों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप में रोजगार मिलेगा। बिहार में सतत औद्योगिकरण एवं नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही वस्त्र के क्षेत्र में एफड...