मैनपुरी, जुलाई 9 -- सरकार ने कुसमरा को थाना बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। जिसके तहत बुधवार को डीएम के निर्देश पर एसडीएम किशनी ने राजस्व विभाग की टीम के साथ कुसमरा में भूमि का निरीक्षण किया है। कुसमरा में थाना की मंजूरी होने के चलते एसडीएम ने थाने के लिए भूमि का निरीक्षण किया। डीएम अंजनी कुमार ने भूमि के निरीक्षण के निर्देश दिए है। बुधवार को एसडीएम किशनी गोपाल शर्मा राजस्व विभाग की टीम के साथ कुसमरा पहुंचे और थाना के लिए दो जगह जमीन देखी। एसडीएम ने बताया की इन दोनों स्थानों से संबंधित बैठक करने के बाद एक जमीन का प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। आगे की कार्रवाई डीएम द्वारा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...