मैनपुरी, नवम्बर 27 -- नगर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब अवैध वाहनों का अड्डा बन गया है। स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में दिन और रात लगभग एक दर्जन वाहन खड़े रहते हैं, जिनकी आड़ में अराजक तत्व भी केंद्र के भीतर पनाह ले रहे हैं। कई बार वाहन हटाने के लिए चेतावनी देने के बावजूद वाहन संचालक दबंगई से वाहनों को अस्पताल परिसर में खड़ा करते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. रवी मोहन ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय पुलिस को अवगत कराया लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस वजह से अराजक तत्वों का हौसला बढ़ गया है, जिससे मरीजों और महिला स्वास्थ्य कर्मियों को भी गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने मांग की है कि केंद्र में अवैध वाहन खड़े होने और अराजक तत्वों के आने-जाने पर तत्काल रोक लगाई जाए। इ...