मैनपुरी, अप्रैल 19 -- कस्बा के एक मोहल्ला निवासी युवक की इटावा में हुए सड़क हादसे में जान चली गई। मोहल्ला पालीवाल निवासी 40 वर्षीय अखिलेश शुक्ला पुत्र घनश्याम शुक्ला ट्रांसपोर्ट का काम करता था। रात में सूचना मिली कि एक डंपर महेवा के पास खराब हो गया। रात में ही वह खराब डंपर के पास पहुंचे और दूसरे डंपर से टूचिंग कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आए अन्य डंपर ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने उपचार के लिए उसे सैफई भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोपहर शव गांव पहुंचा। मृतक के पैतृक गांव अहिमलपुर में उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...