मैनपुरी, दिसम्बर 8 -- कुसमरा के नजदीक से निकल रहे फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज न दिए जाने पर कुसमरा-किशनी के लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि फर्रुखाबाद में एक्सप्रेसवे 50 किमी की दूरी पर चार इंटरचेंज का प्रावधान किया गया जबकि मैनपुरी में एक ही इंटरचेंज नवीगंज के सरायमांडू क्षेत्र में दिया गया है। इसका लाभ मैनपुरी के लोगों को पूरी तरह नहीं मिलेगा, इसलिए कुसमरा और किशनी के आसपास इंटरचेंज बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। कुदरैल कट से कुसमरा की दूरी लगभग 50 और सरायमांडू कट से कुसमरा की दूरी 20 किमी है। इतना लंबा रूट होने के बावजूद भी कुसमरा को इंटरचेंज क्यों नहीं दिया जा रहा। यह सवाल लोग कर रहे हैं। कुसमरा और किशनी को कट न मिलने से इस एक्सप्रेसवे का लोगों को लाभ नहीं मिलेगा। अगर कुसमरा पर इंटरचेंज दिया जाता है तो ...