रांची, दिसम्बर 5 -- रांची। डोरंडा थाना क्षेत्र के कुसई पावर सब स्टेशन परिसर से चोरों ने ट्रांसफारमर ऑयल व सात स्टड समेत 1.80 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। मामले की जानकारी होने पर ऊर्जा आपूर्ति निगम के कनीय अभियंता संतोष सिंह की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया कि कुसई पावर सब स्टेशन में दस एमवीए का एक खराब ट्रांसफारमर रखा हुआ था। चोरों ने इसमें लगे सात स्टड और एक ड्रम टांसफारमर ऑयल की चोरी कर ली। इसकी कीमत 1.80 लाख रुपये आंकी गई है। इधर, केस दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने घटना में शामिल चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...