लातेहार, जून 18 -- लातेहार, प्रतिनिधि। कुष्ठ रोगियों का खोज प्रारंभिक अवस्था में करने के उद्देश्य से राजहर ग्राम में रोगी एवं परिजनों का स्वास्थ्य जांच किया गया। लेप्रोसी से बचाव करने के लिए दवा भी खिलाया गया। आयोजित किये गये इस कैंप में सभी रोगियों को सेल्फ केयर के महत्व बारे में भी विशेष रूप से बतलाया गया। सेल्फ केयर कीट एवं चप्पलों का वितरण भी किया गया। सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ शोभना टोपनो के निर्देशानुसार डॉ राजेश कुमार के द्वारा रोगियों के परिजन एवं आसपास के व्यक्तियों का शारीरिक एवं अन्य जांच की गई है और दवाइयों का वितरण किया गया। मौके पर रंजन कुजूर ,रिंकू कुमार, लेप्रोसी चैंपियन एवं आंगनबाड़ी कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...