गोपालगंज, सितम्बर 26 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन शुक्रवार को भी देवी के चौथे स्वरूप कुष्मांडा की पूजा की गई। हालांकि कुछ लोगों ने देवी स्कंदमाता स्वरूप की भी पूजा की। आचार्यों के अनुसार चतुर्थी तिथि के मान में वृद्धि के कारण यह स्थिति बनी। भक्तों ने इस दिन मां को घी, बताशा, लौंग का जोड़ा, पान, सुपारी, कपूर, गूगल, इलायची और कमलगट्टा अर्पित किया। व्रत एवं पूजन का संकल्प लेकर वैदिक और सप्तशती मंत्रों द्वारा देवी सहित समस्त स्थापित देवताओं की षोडशोपचार पूजा की गई। सोमवार को सप्तमी के दिन मां का पट खुलेगा। शुक्रवार को शहर के गांधी कॉलेज के पास स्थित देवी मंदिर, मेन रोड स्थित काली मंदिर, थावे देवी मंदिर, देवीगंज स्थित नकटो देवी मंदिर, घोड़ाघाट देवी मंदिर तथा बैकुंठपुर के देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भ...