घाटशिला, नवम्बर 18 -- घाटशिला, संवाददाता। आशा ऑडोटोरियम में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षक और सेविकाएं शामिल हुईं। इसमें कुष्ठ की पहचान करने के तरीके, एनीमिया की पहचान और रोकथाम के लिए दवा, शिशु स्वास्थ्य पर विशेष जानकारी दी गयी। शिविर में शामिल कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि 10 से 26 नवबंर तक कुष्ठ की पहचान के लिए घर घर कैचअप अभियान चलाए जा रहे है। इसके तहत किसी भी घर में कुष्ठ से संबंधित कोई भी संदेहास्पद मरीज देखे जाए, तो उनकी जांच के लिए उन्हे अनुमंडल अस्पताल लाने के लिए परामर्श दिया जाए। उन्होने कुष्ठ रोग से पीड़ित रहने के विभिन्न लक्षण की भी जानकारी विस्तार से दी। इसके अलावा एनिमिया मुक्ति अभियान के संजय सिंह ने शिविर में शामिल लोगो को छोटे बच्चें को तरल और बड़े बच्चो को...